चोर गिरोह मंदिर के घंटे चुराने में है सिद्धहस्त, कई जिलों में कर चुके हैं चोरी
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। शिवपुरी पुलिस ने 23 और 24 फरवरी की दरम्यानी रात को नरवर में दो मंदिरों से हुई घंटों की चोर का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 31 पीतल के घंटे जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो ग्वालियर के और दो मुरैना के हैं। बरामद किए गए घंटों का कुल बजन 1 क्विंटल 30 किलो से अधिक है और जिसकी कीमत 65 हजार रूपए बताई जाती है। घंटों की बरामदगी से पुलिस ने राहत की सांस ली थी। क्योंकि मंदिर से इतनी बड़ी संख्या में घंटें चोरी हो जाने से श्रृद्धालुओं में आक्रोश था और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23-24 फरवरी की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने नरवर में ठाकुर बाबा मंदिर मदारी गेल वाली माता के मंदिर एवं मिर्चीपुरी की झाड़ी मंदिर से श्रृद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गए घंटे चोरी कर लिए थे। सुबह जब इस चोरी का पता चला तो श्रृद्धालुओं में आक्रोश छा गया और उन्होंने एसपी राजेश सिंह चंदेल से घंटों की बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस पर पुलिस ने अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी नरवर मनीष शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम में उपनिरीक्षक मनीष जादौन चौकी प्रभारी मगरौनी ने स्थानीय मुखबिरों की सहायता से संदिग्धों की पहचान की और उन पर सायवर सैल के माध्यम से निगरानी शुरू की। इस टीम ने चोरी करने वाले एक आरोपी को ग्वालियर से और दो आरोपी को मुरैना जिले से पकड़ा तथा उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा 31 पीतल के घंटे जप्त किए गए। आरोपियों ने तीन बड़े घंटे ग्वालियर में बेचे जाना स्वीकार किया। इस पर उक्त कबाड़ी से तीन बड़े घंटे जप्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं। राजवीर कुशवाह पुत्र रघुवीर कुशवाह निवासी दीनदयाल नगर ग्वालियर, रामअवतार कुशवाह पुत्र फेरन सिंह कुशवाह ग्राम सुंदरपुरा मुरैना, महेंद्र कुशवाह पुत्र हरविलास कुशवाह निवासी अंबाह वैरियर के पास मुरैना और महेश राठौर पुत्र धनीराम राठौर निवासी कुटेश्वर रोड चंदन नगर ग्वालियर।
घण्टा चोरी करने वाले गिरोह को पकडने पर अधिकारियों एवं पुलिस टीम को किया सम्मानित
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने तहसील नरवर के थाना मगरौनी चौकी का आज शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणजनों ने नरवर क्षेत्र के मंदिरों से घण्टो की चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल करने पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी करैरा, टीआई, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पुष्पमाला, शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पत्रकारों से भी पत्रकारवार्ता के माध्यम से आवश्यक चर्चा की।