मट्टू सेजवार बने खटीक समाज विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष, 9 मई को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

MP DARPAN
0


शिवपुरी। 
खटीक समाज द्वारा आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन समाज की धर्मशाला पर किया गया। बैठक में खटीक समाज द्वारा सर्वसम्मति से मदन उर्फ मटटू सेजवार को खटीक समाज विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में समाज के लोगों द्वारा 9 मई 2022 को खटीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कराए जाने का निर्णय लिया और सम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में गोपाल सेजवार, जगन्नाथ सेजवार, मदन पचौरी, बल्ला रहोरा, मुकेश गारमेंट, अनिल धधोरिया, राजू माटे, जगदीश करारे, महेश रहोरा, सुरेश रहोरा, अशोक, विष्णु भदकारिया, पंकज भदकारिया सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top