नप अध्यक्ष श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी एवं सीएमओ नगर में घूम-घूमकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नपं अध्यक्ष श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी एवं सीएमओ प्रवीण कुमार नरवरिया द्वारा नगर परिषद नरवर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। नगर की सफाई के साथ नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। अध्यक्ष एवं परिषद द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर नगर में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लोगों को कचरा डस्टबिन में ही डालने को प्रेरित किया जा रहा है।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी एवं सीएमओ प्रवीण कुमार नरवरिया द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर को बेहतर रेटिंग में लाने के लिए अव्वल दर्जे की तैयारियां की जा रही है ताकि नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश के नगरीय निकाय में बेहतर स्थिति में रखा जा सके। इसके लिए नगर हर वार्ड, हर गली और बाजार की मुख्य सड़कों की साफ-सफाई का नगर परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। मुख्य बाजार में गंदगी न फैले और संक्रमण से बीमारियां न पनपे, इसके लिए नगर क्षेत्र के अधीन आने वाले सभी मुख्य सड़कों को साफ सुथरा वह चकाचक बनाने के लिए कवायद प्रारंभ कर दी गई है। जहां नागरिकों से अपील की है कि घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें। घर के कचरा को खाली प्लाट, सड़क पर न फेंक, डस्टबिन में रखें और नगर परिषद का कचरा वाहन आने पर उसमें डाल दें। अध्यक्ष के निर्देशन में स्वच्छता टीम सब इंजीनियर आरके जैन, दीपक खटीक, सुरेश चौरसिया, अरविन्द भार्गव, अरविन्द नरवरिया, राघवेन्द्र कुशवाह द्वारा वार्डों का नियमित भ्रमण किया जा रहा है और नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है जिससे नरवर को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाया जा सके।