स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम पहुंची नगर परिषद कोलारस, तैयारियों का लिया जायजा

MP DARPAN
0

सीएमओ जाटव सहित नोडल अधिकारी गुप्ता के उठाए गए कदमों की सराहना की


शिवपुरी। नगर परिषद कोलारस की स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं इसके नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी खासा जोर लगा रहे हैं। इसको लेकर सीएमओ महेशचंद्र जाटव द्वारा नगर की सभी वार्डों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी को लेकर जानकारी दे रही है, साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर को अच्छी रैंक मिले इसके लिए व्यापारियों सहित आमजन से आगे बढ़कर सहयोग करने की भी अपील की जा रही है। विगत दिवस स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम नगर में जमीनी स्तर पर स्वच्छता का जायजा लेने कोलारस पहुंची। इस दौरान टीम द्वारा वार्डों में घूमकर सीएमओ महेशचंद्र जाटव, नोडल अधिकारी हर्षित गुप्ता के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों को परखा और उनकी तारीफ की।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में कोलारस नगर परिषद की ओर से स्वच्छता रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल होने के लिए कवायद की जा रही है। शहर के विभिन्न चौराहों और प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नगर के चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर जागरुकता संबंधी स्लोगन, अपील आदि चस्पा कराए गए हैं, ताकि लोग भी स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। नगर परिषद सीएमओ महेशचंद्र जाटव का कहना है कि कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 सर्वे में नगर परिषद टॉप-100 में जरूर शामिल होगी। हमारी टीम पूरे जोरशोर से काम कर रही है और नगरवासियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

सीएमओ ने जमीनी स्तर की तैयारियों एवं मॉनीटरिंग के लिए सौंपे दायित्व

नगर परिषद सीएमओ महेशचंद्र जाटव द्वारा विगत दिनों एक आदेश जारी किया गया जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत जमीनी स्तर की तैयारियों एवं मॉनीरिंग के लिए के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। जिसमें सामुदायिक, सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था और ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर कचरे का निष्पादन एवं पृथककरण कार्य तथा पीपुल स्लज डोरमेंट प्लांट के संचालन की व्यवस्था के लिए निरीक्षण की जिम्मेदारी संजीव पमार सौंपी गई जबकि पर्यवेक्षण अधिकारी की जिम्मेदारी शिवम माहेश्वरी, प्रभारी की विष्णु कुमार भदकारिया और नोडल अधिकारी की हर्षित गुप्ता उपयंत्री को सौंपी। इसी प्रकार रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के लिए वार्ड क्र. 01 से 07 तक साफ-सफाई, नाली, नालों की सफाई, वार्ड में स्थाई, अस्थाई घूरे हटाने के लिए निरीक्षणकर्ता की जिम्मेदारी अनिल पमार और वार्ड क्र. 08 से 15 तक में यह जिम्मेदारी अजीत करोसिया को सौंपी गई है जबकि पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी प्रियाशरण जाट, प्रभारी विष्णु कुमार भदकारिया, नोडल अधिकारी हर्षित गुप्ता उपयंत्री को सभी वार्डों के लिए नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का टीम द्वारा जायजा लिया और टीम कार्यों से संतुष्ट रही, साथ ही आगे इसी प्रकार से कार्य करने के दिशा-निर्देश भी दिए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top