कृष्ण जन्मोत्सव में जमकर नाचे झूमे कृष्ण भक्त

MP DARPAN
0

कृष्ण भक्ति में डूबा पंडाल, हो रही ब्रज में जय जयकार...



शिवपुरी।
नंद के घर लाला आयो है... जैसे कृष्ण गीत जब पंडाल में गूंजे तो वहां बैठे श्रद्धालुजन श्री कृष्ण के बाल प्रेम में मग्न हो गए। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी कृष्ण जन्मोत्सव में झूम उठे। यह उत्साह भरा माहौल तेंदुआ में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान नजर आया। कथावाचक आचार्य गंगाधर जी महाराज ने जैसे ही कृष्ण भक्ति के भजन गाए तो पूरा माहौल कृष्ण भक्ति से भर गया और श्रद्दालुजन जमकर झूमे।  मुख्य यजमान रमेशचंद्र धाकड़ ने व्यसगद्दी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती और मार्केटिंग प्रतिनिधि नंदकिशोर वर्मा आंकुर्सी भी पहुंचे। 

राज्यमंत्री दर्जा प्रहलादभारती ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी के बाल्यकाल की लीला का व्याख्यान सुन कर हृदय प्रसन्न हो गया। भागवत अमृत रूपी कलश है जिसका रसपान करके आदमी अपने जीवन को कृतार्थ कर लेता है इसलिए जहां भी भागवत होती है। मनुष्य को आसपास की भागवत में जरूर शामिल होना चाहिए। इस अवसर पर रामदयाल वर्मा, रमेशचंद्र वर्मा, धर्मेंद्र धाकड़, नरेंद्र धाकड़, विवेक एनके धाकड़, मनोज धाकड, वीरू रातौर, लवकुश धाकड़, धर्मवीर धाकड, महाआर्यदेव, महदेवराज, नरोत्तम खरई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top