मोदी सरकार की गरीब हितैषी योजनाओं से किसानों, गरीबों एवं मजदूरों का भला हुआ है : संदीप माहेश्वरी

MP DARPAN
0

नगर परिषद नरवर में आयोजित हुआ गरीब कल्याणकारी सम्मेलन


नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने 10 करोड़ किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 21 हजार करोड़ रुपया ट्रांसफर किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के मध्यप्रदेश के चयनित लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के माध्यम से चर्चा की। प्रधानमंत्री जी के उक्त वर्चुअली कार्यक्रम को नगर परिषद नरवर द्वारा अम्बेडकर भवन में एलईडी स्क्रीन पर देखा गया। 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप माहेश्वरी ने गरीब कल्याणकारी सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के हितों में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरे देश में सफल क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने इन योजनाओं को एक सक्षम एवं संकल्पित ढंग से पूरे देश में लागू किया, चाहे वह किसान सम्मान निधि हो, उज्जवल योजना हो या आयुष्मान योजना हो तमाम सारी योजनाओं सफलता के साथ संचालित हो रही हैं जिससे निश्चिततौर किसानों, गरीबों, मजदूरों एवं आमजन का भला हुआ है। इन सबको लेकर आज एक बड़ा कार्यक्रम पूरे देशभर के साथ-साथ नगर परिषद नरवर द्वारा भी अम्बेडकर भवन में समस्त पार्षद, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप माहेश्वरी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी, पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार खटीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष नवल सिंह गुर्जर, नगर परिषद उपाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह गुर्जर, पार्षद मानवेन्द्र सिंह सोलंकी, बंटी कोड़े, मुलायम सिंह, मनोज जाटव, हबीव खान, शिवम जैन, धु्रव सिंह कुशवाह, शंकरलाल रजक, मंडल अध्यक्ष जसपाल वैश्य, सगीर खान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता लला धाकड़, पार्षद  राकेश सोनी, किशन सिंह रावत जिला मंत्री भाजपा, नगर परिषद सीएमओ प्रवीण नरवरिया, आरके जैन, धर्मेन्द्र कोली, अशोक शिवहरे, अफसर खान, हवीव खान भोपाली, पवन वैश्य, दीपक खटीक, अरविन्द शर्मा, महिला कर्मचारी श्रीमती पर्वती कुमशवाह व नफीसा खान आदि उपस्थित थी। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top