नगर परिषद अध्यक्ष पदमा संदीप माहेश्वरी ने किया "नल भोजनम्" का शुभारंभ

MP DARPAN
0



नरवर (गणेश प्रसाद चीता)।
राजा नल दमयंती की नगरी नरवर में राजा नल के नाम पर पहली बार अपनी तरह के एक विशेष कैफेटेरिया सह रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। "नल भोजनम्" नाम के इस विशेष रेस्टोरेंट के उद्घाटन में नगर परिषद नरवर अध्यक्ष पदमा-संदीप माहेश्वरी ने रिबिन काट कर प्रथम प्रवेश किया और इस अद्वितीय संस्थान के सौंदर्य की सराहना की। 

नप अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि नरवर के राजा नल के नाम से  नरवर में भोजनालय खुलना नरवर के राजा का बड़ा सम्मान है। इतिहासकार बताते हैं कि राजा नल ना केवल एक कुशल शासक और रूपसम्पन्न राजा थे, बल्कि वे एक दक्ष रसोईया भी थे। प्राचीन भोजन ग्रंथों में राजा नल की 'नल पाक दर्पणम्' प्रमुख है जिसमें स्वादिष्ट भोजन बनाने के  संस्कृत मंत्र और विधान दिए गए हैं। नल भोजनम् के संचालक नरवर के आर्किटेक्ट विशाल चौरसिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य संस्थान के नाम के माध्यम से नरवर को पर्यटन के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाना है। नल भोजनम् के शुभारंभ समारोह में नप अध्यक्ष पदमा संदीप माहेश्वरी के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण कुमार नरवरिया, दीपक खटीक मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह बेस पार्षद ओमप्रकाश खटीक  ठाकुर पवन वेस् या भवानी शंकर चौरसिया, जुगल किशोर पाठक, भोजनालय संचालक विशाल चौरसिया के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top