हमें सभी समाजों का सम्मान करना चाहिए : गोपाल दद्दा

MP DARPAN
0

पिछोर में पाल बघेल समाज ने किया नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान



शिवपुरी।
हमें सभी समाजों का सम्मान करना है किसी का अपमान नहीं करना है साथ ही हमें अपने सम्मान की भी रक्षा करना है, भारत सामाजिक समरसता का देश है यहाँ सभी समाज एवं धर्मों का सम्मान किया जाता है। यह बात अखिल भारतीय पाल महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. गोपाल पाल दद्दा ने पाल महासभा पिछोर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनकर आये जनपद अद्यक्ष, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं पार्षदों का सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि जो लोग पानी से नहाते हैं वे सिर्फ लिवास बदलते हैं और जो पसीने से नहाते हैं वे इतिहास बदलते हैं, इसलिए हमें मेहनत से पीछे नहीं हटना है, मेहनत का फल हमेशा मिलता है। इस अवसर पर पाल समाज के जिलादयक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने कहा इस बार पँचायत चुनाव में नरवर करैरा में जो इतिहास बनाया है उससे हमें प्रेरणा लेकर आगामी चुनावों में समाज का परचम लहराना है। नरवर जनपद अद्यक्ष इंजी गौरव पाल ने कहा कि समाज को फार्म भरने की आदत डालना पड़ेगी चाहे फॉर्म नौकरी का हो या चुनाव का हो जब तक फार्म नहीं भरेंगे तब तक सफलता के बारे में नहीं सोच सकते। पाल समाज के उपाध्यक्ष नारायण सिंह पाल गणेशखेड़ा ने कहा कि समाज में राजनैतिक चेतना आई है और इसी चेतना से हमें आगामी चुनावों में काम करना है। इस अवसर पर दतिया से आये रामसेवक पाल बाबूजी ने कहा कि हमें शहरों से जुड़ना चाहिए, जो समाज शहर की ओर गए हैं उन्होंने तरक्की की है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय पाल महासभा के ग्रामीण जिलादयक्ष ने पिछोर पुलिस व प्रशासन का धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके निवेदन रैली और कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की। कार्यक्रम को खनियाधाना ब्लॉक अद्यक्ष शिशुपाल पाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछोर विधानसभा की समाज भी जागरूक हो रही है अब हमें अपने हक व अधिकार के लिए लड़ने का समय आ गया है। पिछोर विधानसभा अद्यक्ष राजकुमार पाल, कांग्रेस आइटी सेल के जिलादयक्ष बलराम पाल ने भी कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया और समाज को एकता के सूत्र में बंधकर काम करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पाल महासभा के पिछोर ब्लॉक अद्यक्ष शोभाराम पाल ने किया। कार्यक्रम से पूर्व नगदेश्वर चौराहा स्थित माँ अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया इसके बाद वाचरोंन चौराहे पर रानी अवन्तिबाई और डाक बंगला पर महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पाल समाज के लोगों ने माल्यापर्ण किया उसके बाद माँ बीजसेन वाटिका में समाज की सभा आयेजित की गई।इस मौके पर लवाझिरी सरकार के महंत महाराज अवध शरण त्यागी, दादा हरवान पाल बलदेवपुर, एसआई रघुबीर पाल, खुशाल सिंह पाल पटवारी, कैलाश पाल भाजपा पिवर्गमो जिला अध्यक्ष दतिया, करैरा ब्लॉक देवीलाल पाल, युवा ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण पाल, पार्षद दिनेश पाल, नेपाल सिंह पाल पत्रकार, हरनारायण पाल पत्रकार, मेहरवान सिंह बघेल, बलराम पाल खनियाधाना,आनंद पाल छितिपुर, जगन पाल शिवपुरी,ब्लॉक मीडिया प्रभारी करैरा शिशुपाल पाल सहित सैकड़ों की सख्या में नव निर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच गण एवं समाज बंधु शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top