नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। मगरौनी के कीटनाशक व्यापारी गौरव जैन मां कालका ट्रेडर्स के द्वारा किसानों को गलत दवाई दी गई। जिससे किसानों की धान की फसल नष्ट हो गई वह पूरी तरह सूख गई। आज नरवर तहसीलदार एवं नरवर थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि किसानों की फसल मुआवजा दिया जाए और व्यापारी पर उचित कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने गए किसानों मेें ग्राम ढिगवास, मगरौनी, पनानेर, हरसी, कैरुआ के किसान सहित ढिगवास सरपंच कैलाश रावत, अमर सिंह जाटव, हारून खान, बोले रावत, दीपक रावत, औतार सिंह कुशवाहा, अमर गिरी, राधेलाल रावत, अन्य किसान शामिल हुए।
मगरौनी में किसानों को खराब कीटनाशक का विक्रय, किसानों ने ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग
11:31 am
0
नरवर (गणेश प्रसाद चीता)। मगरौनी के कीटनाशक व्यापारी गौरव जैन मां कालका ट्रेडर्स के द्वारा किसानों को गलत दवाई दी गई। जिससे किसानों की धान की फसल नष्ट हो गई वह पूरी तरह सूख गई। आज नरवर तहसीलदार एवं नरवर थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि किसानों की फसल मुआवजा दिया जाए और व्यापारी पर उचित कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने गए किसानों मेें ग्राम ढिगवास, मगरौनी, पनानेर, हरसी, कैरुआ के किसान सहित ढिगवास सरपंच कैलाश रावत, अमर सिंह जाटव, हारून खान, बोले रावत, दीपक रावत, औतार सिंह कुशवाहा, अमर गिरी, राधेलाल रावत, अन्य किसान शामिल हुए।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें



