भाजयुमो द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिले में ग्वालियर एवं चम्बल संभाग स्तरीय बैठक कल

 


शिवपुरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवनीत सेन ने बताया कि भाजयुमो ने वृहद वृक्षारोपण "हरा भरा मध्यप्रदेश" अभियान में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 75 लाख पौधा रोपण करने का संकल्प लिया है। जिसके आगामी कार्यक्रमों को लेकर ग्वालियर एवं चम्बल संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन शनिवार दोपहर 12 बजे से नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में किया जा रहा है। उक्त बैठक में संभाग प्रभारी, संभाग में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, अध्यक्ष, जिला महामंत्री व विधानसभा प्रभारी उपस्थित होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments