युवाओं की हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी जरूरी : शौलेन्द्र केदार

MP DARPAN
0

नेहरू युवा केन्द्र ने युवा मण्डल विकास पर ओरिएंटेशन किया



शिवपुरी।
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत कार्यरत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा आयोजित युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बोलते हुये एम पी एग्रो के जिला प्रबन्धक शौलेन्द्र केदार ने कहा कि युवाओं की हर धर तिरंगा अभियान में भागीदारी जरूरी है। युवाओं को चाहिये कि सरकार के राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम घर घर तिरंगा अभियान जो कि पूरे देश में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है उसमें अपनी सक्रिय भागादारी निभाकर लोगों को अपने अपने धरां में तिरंगा लगाने हेत प्रेरित करें। 

श्री शौलेन्द्र  ने कहा कि युवाओं को देश में स्वस्च्छता का वातावरण निर्माण करने हेतु अपने अपने घर परिवार से ही स्वच्छता अभियान की भी शुरूआत करें। श्री ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र वास्तव ने युवाओं को मंच प्रदान करने का सराहनीय प्रयास कर रहा है। इससे पहले मुख्य अतिथि शोलेन्द्र केदार,  विशेष अतिथि चाइल्ड लाइन के समन्वयक सौरभ भार्गव, युवा समाजसेवी शंकर कुशवाह, उपनिदेशक एसएन जयन्त, समाजसेवी सुश्री सुनीता झा, राजेन्द्र विजयवर्गीय,  राजेन्द्र धाकड आदि ने गांधीजी मालार्पण किया। उपनिदेशक एसएन जयन्त ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के तहत जिले के आठों विकास खण्डों में अपने तीस सदस्यीय युवा टीम के माध्यम से लगभग 250 ग्रामों मे सम्पर्क कर युवा मण्डलों का गठन  व उन्हें सक्रिय करेंगा। प्रत्येक ग्राम में कलेक्टर के मार्गनिदेशानुसार लोगों को राष्ट्रीय ध्वज प्रोटोकाॅल के अनुसार अपने अपने घरों में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तिरंगा झण्डा फहराने हेतु प्रेरित करेगें । श्री जयन्त ने कहा कि युवाओं को दल इस अभियान के तहत वृक्षारोपण व युवाओं को सोशल मीडिया से भी जोडने का प्रयास करेगा। श्री जयन्त ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण युवाओं को युवा मण्डलों से जोडकर उनकी ऊर्जा का उपयोग देश व समाज के विकास में लगाने हेतु इस तरह के कार्यक्रम सम्पर्ण भारत में  कर रहा है। विशेष अतिथि शंकर कुशवाह ने कहा कि युवाओं को स्वच्छता के प्रति भी अपना योगदान देना चाहिये इसके लिये उन्हें हर धर एक पौधा लगाने का भी अभियान चलाना चाहिये। सौरभ भार्गव ने कहा कि युवा शक्ति के माध्यम से ही देश का विकास सम्भव है व युवाओं को एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका नेहरू युवा केन्द्र निभा रहा है। सुश्री सुनीता झा ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वच्छ समाज का निर्माण होता हैइसलिये हमें स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों में भी सहयोग करना चाहिये। नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन सम्पूर्ण भारत के 623 जिलों में घर घर झण्डा कार्यक्रम के तहत ग्रामीण  क्षेत्रों में जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है इसके अलावा युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के तहत देश में वृक्षारोपण, युवा मण्डल शसक्तीकरण, सौशल मीडिया से युवाओं को जोडना आदि कार्य कर रहा है। राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि शिवपुरी जिले में आगामी 15 अगस्त तक 250 ग्रामों मे वृक्षारोपण व घर-घर झण्डा कार्यक्रम के बारे में लोगों को  प्रेरित किया जावेगा। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के युवामण्डलो के पदाधिकारियों व युवा स्वय सेवकों ने एक तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुये अमर शहीद तात्याटोपे की समाधि स्थल तक निकाली। 


                                                              

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top