संगठन की सहमति, मंत्री के पाले में गेंदराजकुमारी के अध्यक्ष बनने पर विंधानसभा चुनाव के लिए शुभसंकेत
पोहरी। पोहरी नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का चयन होना है जिसे लेकर अब भाजपा ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए है जो रायसुमारी कर शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सोपेंगे। जहा सूत्रों के अनुसार रायसुमारी में राजकुमारी धाकड़ का नाम सबसे आगे है। ऐसे में आमजन के साथ-साथ संगठन और भाजपा पदाधिकारियों की भी राजकुमारी को लेकर सहमति प्रदान की गई है लेकिन अंतिम फैसला क्षेत्रीय विधायक के पाले में है जिनके द्वारा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष तय किया जाएगा।
ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष चेहरों पर विंधानसभा चुनाव निर्भर कर रहा है जो आगामी 2023 में निर्णायक साबित होगा। जहा राजकुमारी के चयन से भाजपा की सीट सुनिश्चित नजर आ रही है साथ ही यह प्रारंभिक शुभ संकेत नजर आ रहे।
राजकुमारी को अध्यक्ष बनाने लोगो ने पूजा अर्चना शुरू की
पोहरी नगरीय निकाय चुनाव में आगामी 4 अगस्त को अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होना है जिसे लेकर भाजपा का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है लेकिन अध्यक्ष पद के लिए राजकुमारी को क्षेत्रीय जन्तता ओर कार्यकर्ताओ का अनूठा समर्थन मिलता नजर आ रहा है। जहा क्षेत्रीय जनता ने राजकुमारी अध्यक्ष के लिए पूजा अर्चना शुरू कर दी है लोग आस्था और भगवान का सहारा ले रहे है और लगातार मिन्नत कर रहे है कि क्षेत्र के विकास के लिए राजकुमारी को आशीर्वाद मिले।
क्षेत्रीय विधायक की मोहर के बाद फायनल होगा नाम
पोहरी नगरीय निकाय के अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी 4 अगस्त को होना है जहा सम्पूर्ण जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक को दी गई है जिसके चलते अंतिम मोहर राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के द्वारा लगाई जाएगी। ऐसे में क्षेत्रीय विधायक के आशीर्वाद के बाद ही राजकुमारी धाकड़ के नाम पर मोहर लगेगी।
सर्व समाज के लोगो को साधने में अव्वल राजकुमारी
पोहरी में सरल-सहज व्यक्तित्व की धनी शिक्षित महिला के अध्यक्ष बनने को लेकर सर्वसमाज के लोग आस बांधकर बैठे हुए है। जहा सर्व समाज के लोगो को साथ लेकर चलने में राजकुमारी धाकड़ अब्बल है। हर सुख-दुख में सम्मलित होकर मददगार राजकुमारी ने सभी के दिलो जगह बना रखी है उसी का नतीजा है कि लोग आस्था के साथ पूजा-अर्चना में जुटे है।
राजकुमारी के समर्थकों ने पीताम्बरा माई ओर खाटूश्याम में पूजा अर्चना शुरू की
पोहरी नगरीय निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद का चुनाव नजदीक है जिसे लेकर अब समर्थक आस्था में जुट गए है। राजसत्ता की देवी पीताम्बरा माई पर समर्थकों ने धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए है। बही कई समर्थक खाटू श्याम पर अर्जी लगाने दरबार के लिए पहुच गए है। ऐसे में आमजन के लिए अध्यक्ष पद की पहली पसंद बनी राजकुमारी के लिए लोग घर संभव प्रयास में जुटे हुए है।


