गलियों में जलभराव की समस्या को दूर किया, नालियां साफ कराकर हटाई गंदगी
शिवपुरी। नगर पालिका क्षेत्र के पिछड़े वार्डों में शामिल वार्ड क्रमांक 20 मेंं नवनियुक्त पार्षद विजय शर्मा बिंदास ने वार्ड को सवारने का काम शुरू कर दिया है। अपने काम की शुरूआत उन्होंने स्वच्छता अभियान से की है। तारकेश्वरी कॉलोनी की बंद पड़ी नालियां और ठाकुरबाबा मंदिर के पास चौक नाली को साफ कराया। वहीं गणेश कॉलोनी के लोगों को जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाई। इसके लिए उन्होंने जेसीबी से नालियों को साफ कराया। उन्होंने वार्ड में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर को भी हटवाया। चुनाव जीतने के पश्चात सबसे पहले वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद विजय विंदास ने अपना काम शुरू किया है। जिसकी वार्डवासी सराहना कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 20 की जनता ने भी विजय शर्मा विंदास पर अटूट भरोसा जताया है। यहीं कारण है कि नगर पालिका चुनाव में वह 1 हजार से अधिक मतों से विजयी हुए हैं।पिछले कई वर्षों से यह वार्ड उपेक्षा का शिकार बना हुआ था। जिसके कारण यहां जनसमस्याओं का बाहूल्य था। वार्ड में गंदगी, अतिक्रमण और जीर्ण-शीर्ण सड़कों से जनता परेशान है। यहां के लोग जलसमस्या से भी जूझते रहे हैं। इसे पहचानकर पार्षद विजय शर्मा ने पार्षद के रूप में अपने काम की शुरूआत कर दी है। वार्ड में विवाह घर बना तो हुआ है। लेकिन उस पर हो रहे अतिक्रमण से उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा। पार्षद विजय विंदास ने बताया कि वह विवाह घर को अतिक्रमण मुक्त बनाएंगे तथा उसे संवारकर जनसुविधा के लिए उपलब्ध कराएंगे ताकि गरीब माता-पिता अपनी बच्चियों का विवाह इस विवाह घर में कर सकें। पेयजल समस्या का निदान, सफाई व्यवस्था को बनाए रखना, नाली और सड़कों का निर्माण उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। पिछले कार्यकाल में वार्डवासियों के मध्य भेदभाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और राजनैतिक विद्वेषवश वह कोई कार्य नहीं करेंगे। वह सभी वार्डवासियों को एक नजर से देखेंगे।
राजपुरा रोड़ पर खराब पड़ी बोर में डलवाई नई मोटर
गणेश गली राजपुरा रोड़ पर कलारी के पास पिछले काफी समय से खराब पड़ी बोर को नगर पालिका से ठीक कराकर लोगों की पेयजल समस्या को पार्षद विजय शर्मा ने अपनी विजयश्री के बाद ही दूर कर दिया। उनके प्रयासों से नगर पालिका ने उक्त बोर में नई मोटर डालने की स्वीकृति दी। मोटर के डलते ही बोर में पानी आना शुरू हो गया और लोगों को बोर का पानी मिलने लगा। जिसे लेकर वार्ड के लोगों ने पार्षद श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया।






