शिवपुरी। मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेप सेट) जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जाति वर्ग (ST) की विशेष जनजातियों (PVTG) हेतु 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजातियों (PVTG) हेतु तैयार कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण केंद्रों शिवपुरी, मंडला, शहडोल, डिंडोरी, तामिया छिंदवाड़ा का virtual माध्यम से उद्घाटन किया जायेगा। इसी तारतम्य मे शिवपुरी जिले PS होटल के पास स्थापित MAPCET-PVTG कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज किया जायेगा। देश की अग्रणी प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदाय संस्था आईसेक्ट जो कि विगत 37 वर्षो से कौशल प्रशिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण उद्यमिता विकास एवं उचित शिक्षा के क्षेत्र सफलतापूर्वक कार्य करती आ रही है। उनके द्वारा आयोजित एवं मध्य प्रदेश रोजगार एवम प्रशिक्षण परिषद मैप्सेट) जन जातियां कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) की जनजातियों (PVGT) हेतु नि:शुल्क रोजगार मूलक कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
नि:शुल्क रोजगार मूलक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ 17 को
6:44 pm
0
शिवपुरी। मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेप सेट) जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जाति वर्ग (ST) की विशेष जनजातियों (PVTG) हेतु 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजातियों (PVTG) हेतु तैयार कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण केंद्रों शिवपुरी, मंडला, शहडोल, डिंडोरी, तामिया छिंदवाड़ा का virtual माध्यम से उद्घाटन किया जायेगा। इसी तारतम्य मे शिवपुरी जिले PS होटल के पास स्थापित MAPCET-PVTG कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज किया जायेगा। देश की अग्रणी प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदाय संस्था आईसेक्ट जो कि विगत 37 वर्षो से कौशल प्रशिक्षण, व्यावसायिक प्रशिक्षण उद्यमिता विकास एवं उचित शिक्षा के क्षेत्र सफलतापूर्वक कार्य करती आ रही है। उनके द्वारा आयोजित एवं मध्य प्रदेश रोजगार एवम प्रशिक्षण परिषद मैप्सेट) जन जातियां कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) की जनजातियों (PVGT) हेतु नि:शुल्क रोजगार मूलक कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
अन्य ऐप में शेयर करें


