प्रधानमंत्री के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखबाड़े में सभी कार्यकर्तागण भागीदारी करें : भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खडेलवाल

MP DARPAN
0

भाजपा पुरानी शिवपुरी मण्डल की बैठक हुई सम्पन्न 



शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखबाड़े कार्यक्रम को लेकर आज शहर के हवाई पट्टी के सामने स्थित रामराजा मैरिज गार्डन में भाजपा पुरानी शिवपुरी मण्डल की बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खडेलवाल एवं भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष विपुल जैमनी, पुरानी शिवपुरी मण्डल के अध्यक्ष केपी परमार,महामंत्री गिर्राज शर्मा, रितेश जैन मंचसीन रहें।

मुख्य अतिथि अशोक खडेलवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पूरे देश में निःक्षय मित्र कार्यक्रम के माध्यम से टीबी को पूरे देश से समाप्त करने का संकल्प है। जनभागीदारी के तहत इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को प्रत्येक मंडल एवं वार्ड स्तर पर एक वर्ष के लिए रोगी को गोद लेकर उनके भोजन, पोषण एवं आजीविका के संबंध में सेवा के कार्य होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखबाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि जो कार्यक्रम आए हैं और जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उस कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से कराए और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल करें। मंच का संचालन व कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में महामंत्री गिर्राज शर्मा ने अवगत कराया। एवं आभार व्यक्त पूर्व पार्षद बलवीर यादव ने किया। कार्यक्रम में भाजपा पुरानी शिवपुरी मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top