पीएम श्री शासकीय हाइस्कूल फिजिकल कॉलोनी की छात्राओं का औद्योगिक शैक्षिक भ्रमण

MP DARPAN
0

इंजीनियरिंग कॉलेज सतनवाड़ा में आईटी तकनीक का व्यावहारिक ज्ञान हासिल किया

शिवपुरी। पीएम श्री शासकीय हाइस्कूल फिजिकल कॉलोनी की छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से स्कूल द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सतनवाड़ा का औद्योगिक शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्राओं ने कंप्यूटर लैब, आईटी सेक्शन और आधुनिक तकनीकी उपकरणों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

कॉलेज के विशेषज्ञों ने उन्हें सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल टूल्स के मूल सिद्धांतों की जानकारी दी। छात्राओं ने स्वंय कंप्यूटर सिस्टम पर कार्य करते हुए आईटी से जुड़े कई व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त किए। भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं में तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें भविष्य की नई संभावनाओं से परिचित कराना था। इस शैक्षणिक भ्रमण में आईटी शिक्षिका श्रीमती बबीता वाजपेई एवं शिक्षक गब्बर सिंह का विशेष मार्गदर्शन रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top