एक आरोपी सहित दो बालक पकड़े गए, बाइक व मोबाइल भी जब्त
शिवपुरी। अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अमोला पुलिस ने स्मैक तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 ग्राम स्मैक सहित कुल 6 लाख 53 हजार रुपए का मशरूका जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दो विधि-विरुद्ध बालकों को भी पकड़ा गया है। सभी को कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले भर में अवैध शराब, गांजा और स्मैक विक्रेताओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में अमोला थाना प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता को 27 नवंबर को महत्वपूर्ण सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि भुनिया होटल तिराहा से सिरसौद जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिया के पास एक युवक मोटरसाइकिल एमपी 33 जेडजे 9859 से पहुंचा है और स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्धों अजय उर्फ छोटू जाटव तथा दो विधि-विरुद्ध बालकों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से 23 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 60 हजार रुपए बरामद की गई। इसके अलावा 1 लाख 40 हजार रुपये की मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन जिनकी कीमत 53 हजार रुपये है, भी जप्त किए गए। कुल बरामद मशरूका 6 लाख 53 हजार रूपए का है। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्हें यह स्मैक राजकुमार जाटव द्वारा दी गई थी। इस सप्लायर की तलाश जारी है। प्रकरण में अपराध क्रमांक 260/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई पंजीबद्ध की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, सउनि वासुदेव प्रसाद, सउनि हरदयाल जोशी, आरक्षक हीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामनरेश राठौर, आर.एल. मदुरिया, चालक मोहित शर्मा, नीतेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, आकाश शाक्य और रविन्द्र शाक्य ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।


