कोतवाली पुलिस ने बागेश्वर धाम की कलश यात्रा में सक्रिय सोना चोर गैंग का किया पर्दाफाश, 6 महिला आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0

5 सोने की चैन, 2 मंगलसूत्र, 1 पेंडल सहित 15 लाख रुपए का माल बरामद


शिवपुरी।
बागेश्वर धाम की कलश यात्रा में बड़ी सफाई से सोने की चैन और मंगलसूत्र उड़ाने वाले महिला गैंग को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंग की 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 सोने की चैन, 2 मंगलसूत्र और एक सोने का पेंडल कुल कीमत 15 लाख रुपए बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। घटना 24 नवंबर को सामने आई थी, जब फरियादिया नीलम शर्मा और जानकी भार्गव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कलश यात्रा के दौरान राजेश्वरी मंदिर परिसर में अज्ञात महिलाओं ने उनके गले से चैन और मंगलसूत्र चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तुरंत अज्ञात आरोपी महिलाओं की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने विशेष टीम गठित की। टीम ने शहरभर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, फुटेज की कड़ी से कड़ी जोड़ी और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों के लोकेशन की जानकारी हासिल की। 25 नवंबर को सूचना मिली कि 5–6 संदिग्ध महिलाएं हवाई पट्टी स्थित कथा स्थल पर भीड़ में खड़ी हैं और महिलाओं के बीच धक्का–मुक्की करते हुए गले से चेन खींचने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन महिलाओं को घेरकर पूछताछ की। भाषा, व्यवहार और लगातार नाम बदलने पर शक गहराया। सख्त पूछताछ में महिलाओं ने कबूला कि वे सभी आजमगढ़ व मऊ (उ.प्र.) की निवासी हैं और बागेश्वर धाम की कथा में भीड़ का लाभ उठाकर सोने की ज्वेलरी चोरी करने की योजना बनाकर शिवपुरी आई थीं। आरोपी महिलाओं पूजा, मुस्कान, आरती, लक्ष्मी देवी, माधुरी और करीना ने खुलासा किया कि उन्होंने लाल–पीली साड़ियां पहनकर खुद को श्रद्धालु बनाकर कलश यात्रा में प्रवेश किया। भीड़ में धक्का–मुक्की के दौरान ये महिलाएं बड़ी चालाकी से किसी महिला को घेरतीं और एक सदस्य गले से चैन काटकर दूसरी को थमा देती, फिर भीड़ में गायब हो जातीं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी महिलाओं ने 23 नवंबर से ही शिवपुरी में चोरी की रेकी शुरू कर दी थी और कलश यात्रा व मंदिर परिसर में कई महिलाओं के गले से सोना उड़ाया था। आरोपियों के कबूलनामे और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 15 लाख रुपए मूल्य का चोरी गया सोना बरामद कर लिया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में टीआई कृपाल सिंह राठौड़, उप निरीक्षक सुमित शर्मा, पूनम घुरैया, रामेंद्र चौहान, प्र.आर. संतोष बैस, मनीष पचौरी, म.आर. मोनिका सिंह, पूजा रावत, सीतू सिंह एवं आरक्षक अंकित शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top