सड़क हादसे में दिवंगत कुशवाह दंपति को केंद्रीय मंत्री सिंधिया की भावभीनी श्रद्धांजलि, सिंधिया बोले- दुख की इस घड़ी में परिवार अकेला नहीं

MP DARPAN
0

गुना। गुना प्रवास के दौरान गुना लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को सकतपुर साईं सिटी कॉलोनी पहुंचे, जहाँ हाल ही में सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए दीपक कुशवाह एवं उनकी पत्नी प्रियंका कुशवाहा को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री सिंधिया ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, पार्षद लालाराम लोधा, नगर मंडल मीडिया प्रभारी मुकेश ओझा, संजीव कुशवाहा, कविंद्र चौहान, धर्मेंद्र ओझा, अभय प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। परिवार को ढांढस बंधाते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा संगठन परिवार के साथ खड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top