शिवपुरी। अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए शिवपुरी जिला आबकारी विभाग ने वृत्त पिछोर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं उपायुक्त आबकारी, संभागीय उडऩदस्ता ग्वालियर के संदीप शर्मा के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में टीम ने नया चौराहा स्थित सेजवाया रोड पर महुअर नदी किनारे दबिश दी।
दबिश के दौरान टीम ने मौके से 15 लीटर जहरीली हाथभट्टी शराब बरामद करते हुए शेजवती कंजर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 49(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। अवैध और जहरीली शराब से जनस्वास्थ्य को खतरा देखते हुए यह कार्रवाई क्षेत्र में बड़ी राहत के रूप में सामने आई है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अड्डों और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान और अधिक सख्ती से जारी रहेगा। उक्त कार्रवाई में वृत्त प्रभारी लोकेश बेवारिया, नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ. तीर्थराज भारद्वाज, उपनिरीक्षक गौरव कोल, राहुल गुप्ता, आरक्षक गिर्राज, सतीश, डोंगर सिंह, सैनिक अनिल, रवि एवं सुमन ने विशेष योगदान दिया।


