करैरा पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार, 200 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं दो मोटरसाइकिल जब्त

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
करैरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे रोड किनारे स्थित कंजर डेरे के पास से 2 आरोपियों को कच्ची शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4 प्लास्टिक की कैनों में 200 लीटर कच्ची शराब एवं दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।

करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे रोड किनारे कंजर डेरा के पास चार ब्यक्ति दो मोटरसाइकिलों पर चार प्लास्टिक की कैनों को परिवहन कर बिक्री करने के लिये जा रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान कंजर डेरा के पास पहुंचे तो एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर दो कैने 50-50 लीटर की नीले रंग की टगी दिखी तथा दो कैने 50-50 लीटर की जमीन पर एक बिना नम्बर की टीव्हीएस मोटरसाइकिल के पास रखी दिखी और चार व्यक्ति मोटरसाइकिलों के पास खड़े दिखे जो कैनो को बाँध रहे थे हमराही वल की मदद से दविश दी तो चारों व्यक्ति मौके से भाग गये। चारों प्लास्टिक की कैनो के ढक्कनों को खोलकर चैक किया तो चारो कैनो मे 50-50 लीटर हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराब भरी पाई मौके पर चारो कैनो मे कुल 200 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की वनी शराव कुल कीमती 45000 रूपये एवं एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 33 एमव्ही 9809 ब विना नम्बर की टीव्हीएस मोटरसाईकिल कुल कीमती 1,55000 रूपये को जप्त किया गया। मौके पर उपस्थित गवाहों से भागने वाले चार ब्यक्तियो के नाम पता किया तो सोनू पुत्र मोहनलाल कंजर, रवि पुत्र नारायन सिह कंजर, बलराम पुत्र परमाल सिह कंजर, मूरत पुत्र तखतराम कंजर का होना बताया। चारों आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आज दो आरोपीगण सोनू और मूरत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि उनि केपी शर्मा, प्रआर अभयराज सिंह, आरक्षक देवश तोमर, एनआरएस मनमोहन तोमर, एनआरएस आनंद यादव की अहम भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top