सरकार द्वारा एससी वर्ग के युवाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं: वर्षा सुमन

MP DARPAN
0

सामाजिक कार्यों में युवाओं को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए है : डॉ. वीर सिंह सगर


शिवपुरी।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनुसूचित जाति युवा संवाद तथा छात्रवास जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अनुसूचित जाति के युवाओं से संवाद किया जा रहा है और उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे बताया जा रहा है। यह अभियान कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव के निर्देशानुसार समूचे मध्यप्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शिवपुरी जिले में अनुसूचित जाति युवा संवाद तथा छात्रवास जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है। मंगलवार को शिवपुरी में ग्वालियर नगर की प्रभारी एवं संभागीय छात्रावास प्रभारी वर्षा सुमन व अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. वीर सिंह सगर के नेतृत्व में जिला स्तरीय सीनियर कन्या उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र छात्राबास व छात्रावास शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रा पुरानी सहित कई छात्रावास में एससी वर्ग के युवाओं से संवाद किया। इस दौरान संभागीय प्रभारी वर्षा सुमन ने कहा कि सरकार द्वारा एससी वर्ग के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है उनका आप सभी युवा लाभ लें। वहीं जिलाध्यक्ष डॉ. वीर सिंह सगर ने कहा कि युवाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए है। अनुसूचित जाति युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्रावास संभाग प्रभारी श्रीमती वर्षा सुमन, जिलाध्यक्ष डॉ वीर सिंह सगर, महिला मोर्चा जिला मंत्री बबीता जाटव, कार्यालय मंत्री नीरज सगर, जिला मीडिया प्रभारी नीरज कुमार छोटू सहित छात्रावासों के अधीक्षक और स्टाफ उपस्थित रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top