सहरियाओं को घर आंगन में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं

MP DARPAN
0

प्रधानमंत्री जनमन अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, पैथलॉजी जांच से लेकर नि:शुल्क दवाओं का हो रहा वितरण


शिवपुरी।
जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं से 5 किलोमीटर दूरी के ग्रामों में निवास करने वाले सहरिया जाति के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उनके अपने घर आंगन में मुहैया कराई जा रही हैं। इसमें पैथलॉजी जांच से लेकर चिकित्सकीय परीक्षण और नि:शुल्क दवाओं का वितरण शामिल है।  उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री जनमन अभियान का शुभारंभ कर सहरिया बाहुल्य ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए चलित मोबाइल मेडीकल यूनिट प्रारंभ किए गए हैं। इनमें महिला एवं पुरूष चिकित्सकों के साथ ही पैथलॉजी जांच, दवाओं की व्यवस्था की गई है। मोबाइल मेडीकल यूनिट के माध्यम से सहरिया बाहुल्य ग्रामों में टीबी, कुष्ठ, चर्मरोग, नेत्र रोग, दंत रोग, सिकल सैल एनीमिया, गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों में पाई जाने वाली जन्मजात विकृति, हाईपर टेंशन, शुगर,कुपोषण, मलेरिया रोग का परीक्षण व उपचार मुहैया कराया जा रहा है। गंभीर रूप बीमार लोगों को रैफर किए जाने की सुविधा भी इन शिविरों में प्रदाय की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चैधरी के निर्देश में जनमन अभियान के अंतर्गत सहरिया बाहुल्य ग्रामों में 10 एमएमयू के माध्यम से सभी विकासखंडों में प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में 149 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें 13525 सहरिया जाति के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। इसमें 1920 संभावित टीबी रोगियों की जांच, 505 गर्भवती महिलाओं की जांच, 5054 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, सिकल सैल से एनिमिया के लिए 5116 परीक्षण किया जा चुका है। परीक्षण् उपरांत शुगर के 163, हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं 72, हायपर टेंशन के 163 सिकल सैल से ग्रसित 02 रोगी चिन्हाकित किए गए। चिन्हाकित किए गए रोगियों का उपचार प्रबंधन किया जा रहा है।  डॉ अलका त्रिवेदी ने बताया कि जिन ब्लॉक में 5 कि.मी.दूरी के सभी ग्रामों में स्वास्थ्य परीक्षण हो जाएगा वहां पुन: स्वास्थ्य शिविर हर 10 से 15 दिवस में आयोजित किए जाएंगे।

कहां कहां लगेंगे स्वास्थ्य शिविर 

विकासखंड पोहरी के ग्राम बसई, परासरी, देवपुर, मडखेडा, देवपुरा, ककरा, रईयन, देहदे, राजपुर, चक, सड़, भैसदा, अमरोदी, रानीपुरा, बलापुर, सिंकदपुरा, बलरामपुरा, दरगवां, उमरई, बसई, राठखेडा, विकासखंड कोलारस के ग्राम सोनपुरा, हीरापुर, बोलाज, चिरौला, कुडापाडोन, छीपौल, कोटानाका, बिजरावन, साखनोर, बावूका, बछौरिया, पवाबसई, भादरौन, भटउआ, मकरारा, केलदार, बेरखेडी, डोगरपुर, मानपुर, बैरसिया, सोनपुरा, अमरपुर  टपरा, चकरा, विकासखंड बदरवास के ग्राम सुनाज, दौलतपुर, धामनटूक, मेधोना, बेहंगा, मुडैरी, बिनेका, बहगवां, बूडाडोंगर, दादूखेडी, रिनाय, सेमरीकला, सेमरीखुर्द, विकासखंड करैरा के ग्राम डुमघना, लंगूरी, सलैया, सिलारपुर, सहरया, कुचलौन, दुमदुमा, रामनगर, कारोठा, मामौनीखुर्द, अमोला, विकासखंड खनियाधांना के ग्राम टपरन, महरौली, नयागांव, नदावन, अमोहाय, गताझलकुई, खडीचरा, डावन, गिदावनी, घिलौंदरा, गोलाकोट, गूदर, हारथौन, हिंडोराखेडी, कंचनपुर, विकासखंड नरवर के ग्रा्रम डिगवास, बिची, अम्बेडकर कालोनी, खडीचा, करनगढ, केरूआ, विकासखंड पिछोर के ग्राम केनवाह, खडेला, खडोए, महोवा डामरौन, आगरा, पायगा, पिपरौ, शिवराज, श्रीवली, उदयपुरा, खैरवास, लोहागढ, माचमौन, शेरगढ, धुनी, शाजापुर एवं विकासखंड शिवपुरी के ग्राम मालाखेडी, मुढैनी, छिरोंटा, अमरखोआ, गहलोनी, जमोनिया, भैसोरा, मुडखेडा, तिघरा, करसेना, टोंगरा, गुरावल, ईमलिया करसेना, हरनगर, लखनगवां आदि में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top