विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था वायदा
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस 1993 से 2018 तक लगातार जीतती आ रही थी। कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह लगातार 6 बार से यहां के विधायक बने हुए थे। कांग्रेस का गढ़ तोडऩे की दृष्टि से विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछोर की आमसभा में वहां की जनता से वायदा किया था कि यदि यहां से भाजपा प्रत्याशी को आपने जिताया तो पिछोर को जिला बना दिया जाएगा। कांग्रेस ने भी पिछोर को सरकार आने पर जिला बनाने का वायदा किया था। कांग्रेस की सरकार तो आई नहीं लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार पुन: बन गई और पिछोर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के गढ़ को धराशाही कर भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी को विजयी बनाया। लेकिन अब लग रहा है कि शायद पिछोर को जिला बनाने का बायदा भाजपा भूल गई है।
हुआ यह कि पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछोर आए थे और उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को भी संबोधित किया था। उनके समक्ष पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने उन्हें याद दिलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछोर को जिला बनाने का वायदा कर गए थे। उनके बायदे पर भरोसा कर पिछोर की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाया था। श्री लोधी ने कहा था कि अब मुख्यमंत्री बदल गए हैं और डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री है। अब उस वायदे को पूरा होने का समय आ गया है। पिछोर को जल्द से जल्द जिला बनाया जाए। लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना भाषण दिया तो उन्होंने प्रीतम लोधी के कथन पर चुप्पी साध ली जिससे क्षेत्र में यह चर्चा है कि क्या पिछोर को जिला बनाने का वायदा भाजपा भूल गई है।


