शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं करीब 217 लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद अब सरकार हरकत में आई है। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद बुधवार को राजस्व और पुलिस की टीम ने जिले भर के आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश गोदाम संचालक को दिए
पुलिस सहित प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के बड़ौदी व स्टेडियम क्षेत्र के आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया। वहीं कोलारस में भी राजापुरा सहित रमतला में आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया गया। इसी कड़ी में जिले के सभी थाना क्षेत्र में आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया गया है। बता दें कि कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि जहां भी विस्फोटक सामग्री का व्यवसाय होता है वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण हो और आवश्यक अनुमतियां भी चेक करें। इसके बाद सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने अपने अनुविभाग अंतर्गत क्षेत्र में स्थित आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया।



