कोतवाली पुलिस ने 30 हजार के इनामी दो फरार बदमाशों को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0

एक दिन पहले ही एसपी ने 10 से 30 हजार की थी इनाम की राशि


शिवपुरी।
सरपंच पर पिस्टल से जानलेवा हमला करने वाले दो इनामी बदमाश भाइयों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें एक रोज पूर्व शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने दोनों भाइयों पर 10 हजार का इनाम को बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया था। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों के भाई सरपंच पति को कुछ दिनों पहले पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 17 फरवरी की रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिवपुरी जनपद के सूंड पंचायत के 27 वर्षीय सरपंच संजय रावत के भाई कपिल रावत के साथ हुए विवाद के बाद सरपंच पति प्रभात रावत व उसके 2 भाई प्रकट रावत, प्रमोद रावत के साथ कारा में सवार होकर सरपंच संजय रावत के शिवपुरी निवास चंद्रा कालोनी पर कार में सवार होकर पहुंच गए थे। जहां सरपंच पति ने सरपंच पर पिस्टल से फायर कर दिए थे। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में सरपंच पति व उसके दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस सरपंच पति प्रभात रावत को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कोतवाली टीआई विनय यादव व्दारा टीम घटित की गई एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव स्थानों पर दविश दी गई जो आज मुखबिर की सूचना पर से रातोर तिराहा फोरलेन बायपास पर से प्रकट रावत, प्रमोद रावत के घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से कहीं जाने की फिराक में खड़े होने की सूचना मिली जिस पर तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया। मौके से स्कार्पियो गाड़ी के साथ 30 हजार के इनामी फरार दोनों भाई प्रकट रावत, प्रमोद रावत को रातोर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपी के पास से घटना के दिन इस्तेमाल की जाने वाली कार भी जब्त की है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि आदित्य प्रताप सिंह, उनि सुमित शर्मा, सउनि महेन्द्र कुशवाह, सउनि आविद खांन, प्रआर राजवीर सिंह, आर भूपेन्द्र यादव, आर शिवांशु यादव, आर. देवेन्द्र रावत, आर. अजय यादव, आर महेन्द्र तोमर, आर. अजीत राजावत, आर टिंकू सिंह,आर0 कुलदीप, आर सलमान खान विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top