शिवपुरी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची, राहुल गांधी ने खुली जीप में किया रोड शो

MP DARPAN
0

मोदी सरकार पर बोले तीखे हमले, जीएसटी और नोटबंदी को बताया व्यवसाय खत्म करने का जरिया



शिवपुरी।
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज शिवपुरी पहुंची जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शामिल हुए, जो ग्वालियर वायपास पर खुली जीप में सवार होकर रोड़ शो के लिए निकले। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत हुआ। जब उनका रोड़ शो माधव चौक चौराहे पर पहुंचा तो उन्होंने चौराहे पर जीप रूकवा कर वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जी.एसटी और नोटबंदी लागू कर छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अंबानी के बेटे की शादी में बड़े-बड़े लोग शामिल होकर सेल्फी ले रहे हैं और आप लोग यहां भूखे मर रहे हैं। रोड़ शो के दौरान राहुल गांधी ने युवाओं से संवाद किया और कहा कि आप लोगों डरने की जरूरत नहीं है। इस दौरान उन्होंने ओबीसी, एससीएसटी, आदिवासी और गरीब जर्नल कास्ट के लिए नौकरियों का मुद्दा उठाया और कहा कि पब्लिक सेक्टर में एचईएल बीएचईएल जैसी कंपनियों में नौकरियां मिलती थी, लेकिन मोदी सरकार ने यह सब खत्म कर दिया है।

राहुल गांधी का रोड़ शो ग्वालियर वायपास से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई माधव चौक चौराहा पहुंची, इस दौरान विभिन्न रंगों में रंगे कई समर्थक राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे। जो हाथों में कांग्रेस का झण्डा लेकर कांग्रेस की विजय का नारा लगा रहे थे। वहीं खुली कार में राहुल गांधी के साथ प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, केपी सिंह, सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राहुल के समर्थक नारे बाजी करते हुए जीप के पीछे-पीछे चल रहे थे और कह रहे थे कि सड़क से सदन तक वह राहुल के साथ रहेंगे। राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। यह पाकिस्तान की तुलना में दोगुनी है। हमारे पास बांग्लादेश-भूटान से भी अधिक बेरोजगार युवा हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया है।

भाजपा सरकार में अरबपतियों का कर्जा हुआ माफ: राहुल

राहुल गांधी ने भाजपा और मोदी सरकार कई तीखे प्रहार किए उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने बड़े-बड़े अरबपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया। ये जो कर्ज का पैसा था, वो देश के लोगों का था, जिसे टैक्स से जुटाया गया था। अगर मोदी सरकार अरबपतियों के लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं कर सकती?

देश की जय बोलते हैं तो भारत वासियों की भी होना चाहिए जय

हम भारत माता की जय कहते हैं। भारत माता यह देश है, देश के लोग हैं। अगर हम भारत माता की जय कहते हैं तो फिर देश के 73 प्रतिशत लोगों की जय भी होनी चाहिए। देश के युवा पहले मेहनत कर सेना में जाते थे तो उन्हें आदर-सम्मान मिलता था। कोई शहीद होता तो उसे शहीद का दर्जा मिलता था। अब अग्निवीर योजना आने के बाद सैनिकों के साथ भेदभाव हो रहा है। ये अन्याय है। देश में करीब 50 प्रतिशत ओबीसी, 15 प्रतिशत दलित और 8 प्रतिशत आदिवासी वर्ग के लोग हैं, यानी कुल 73 प्रतिशत लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में एक भी ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। हमने जातिगत जनगणना की बात इसलिए की ताकि देश की सच्चाई 73 प्रतिशत लोगों को पता चल जाए कि किसकी-कितनी भागीदारी है।

एक्स पर राहुल का ट्वीट- देश के युवाओं एक बात नोट कर लो!

वायनाड सांसद राहुल गांधी ने शिवपुरी में रोड शो करने से पहले अपने एक्स हेण्डिल से ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए और युवाओं को संबोधित करते हुए लिखा कि देश के युवाओं एक बात नोट कर लो! नरेंद्र मोदी की नीयत ही रोजग़ार देने की नहीं है। नए पद निकालना तो दूर वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मार कर बैठे हैं। अगर संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आंकड़ों को ही मानें तो 78 विभागों में 9 लाख 64 हज़ार पद खाली हैं।

राहुल बोले- आपका पैसा अडाणी की जेब में जाता है

रोड़ शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सरकार आपके ध्यान को कभी उधर ले जाएंगे, कभी इधर ले जाएंगे। कहेंगे उधर देखो भैया, चाइना की तरफ देखो, पाकिस्तान की तरफ देखो, क्रिकेट, बॉलीवुड की तरफ देखो। जैसे ही आपका ध्यान इधर-उधर जाएगा आपकी जेब में से पैसा निकलता है, अडाणी जी की जेब में जाता है सीधा।

मप्र में पेपर लीक पर राहुल का हमला

आप परीक्षा की तैयारी करते हैं और परीक्षा के एक घंटे पहले कोई अमीर लड़का अपने मोबाइल पर दिखाकर कहेगा, देख मैंने पेपर खरीद लिया। आप कहोगे भैया अब नौकरी की तैयारी छोड़ो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top