शिवपुरी। पुलिस थाना करैरा ने बाजार करैरा में डीजे से ध्वनि प्रदूषण फैला रहे डीजे को किया जप्त एवं आरोपी चालक बीरेंद्र कुशवाह के विरुद्ध कोलाहल एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले व एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा की टीम ने आज करैरा बाजार आम रोड पर तेज आवाज में डीजे बजाने पर डीजे व महिंद्रा कमांडर जीप जप्त की गई। डीजे में करीब 19 तुरही 6 ट्वीटर और तेज आवाज करने वाले 8 कैबिनेट एमप्लीफायर मिक्सर उपकरण लगे थे जो इतनी आवाज कर रहे थे जिससे कि रोड भी हिल रहा थी। आम जनता को असुविधा हो रही थी व परीक्षा का समय चल रहा है छात्र-छात्राओं को भी असुविधा हो रही थी पढ़ाई करने में। महिंद्रा कमांडर जीप में आगे पीछे नंबर भी नहीं था। कमांडर जीप व डीजे सिस्टम जप्त कर आरोपी बीरेंद्र कुशवाह निवासी खेड़ापति कॉलोनी करैरा के विरुद्ध पुलिस थाना करैरा में अपराध क्रमांक162/24धारा 5/15 मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 पंजीबद्ध किया। पुलिस थाना करैरा की टीम में सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, सउनि सुबोध टोप्पो, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक दीपेंद्र गुर्जर, विकास भारद्वाज, सतेन्द्र सिकरवार, संदीप चौहान व नगर रक्षा समिति सदस्य आनंद यादव की मुख्य भूमिका रही।


