सुखवीर डांस एकेडमी का समर कैम्प 1 मई से होगा प्रारंभ

स्केटिंग, डांस एवं एरोबिक की लगेगी क्लास


शिवपुरी।
गर्मियों की छुट्टियों प्रारंभ होते ही सुखवीर डांस एकेडमी द्वारा बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए समर कैम्प का आयोजन 1 मई से किया जा रहा है जिसमें स्केटिंग, डांस, एरोबिक से लेकर कई विधाओं का प्रशिक्षण शहर के अलग-अलग 5 स्थानों पर  सुबह और शाम को दो पारियों में दिया जाएगा। इस समर कैम्प में सभी बढ़चढ़कर भाग ले सकते हैं।

सुखवीर डांस एकेडमी के संचालक सुखवीर कुशवाह ने बताया कि एक मई से शहर में सात स्थानों पर अलग-अलग जगह समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प का आयोजन वीर सावरकर पार्क, पटेलनगर पार्क, शिवपुरी स्वागत केन्द्र, शगुन वाटिका कमलागंज एवं पतजंलि के ऊपर सावरकर कॉलोनी जैन मंदिर वाली गली आदि स्थानों पर किया जाएगा। कैम्प में वीर सावरकर पार्क में स्केटिंग, योगा, जय माँ काली अखाड़ा पर जिम्राष्टिक, पटेल नगर पार्क में डांस क्लासेज, शगुन वाटिका कमलागंज पर जुम्बा एरोबिक गल्र्स एण्ड बॉयस एवं पतजंलि के ऊपर सावरकर कॉलोनी में वेस्टर्न, हिपोप, लोकिंग/पोपिंग, बीबोईन, सालसा, क्लासिकल, सेमीक्लासिकल, एरोबिक, मर्शाल आर्ट कराते, बॉलीबुड, ब्रेक डांस, कॉम्पटीशन डांस, महिला संगीत, एन्युअल फंग्शन इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा ले जिससे इस समर कैम्प का लाभ उठा सकें। समर कैम्प दो पारियों में आयोजित किया जाएगा जो पहली पारी में सुबह 5 बजे से और दूसरी पारी में शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments