परेड से पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के कार्य कुशलता एवं अनुशासन में आता है सुधार: एसपी अमन सिंह राठौड़
शिवपुरी। पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जिलों को मंगलवार, शुक्रवार को जनरल परेड कराने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में आज शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड मे जनरल परेड का आयोजन किया गया। जनरल परेड मे थानों एवं पुलिस लाइन से लगभग 220 अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। परेड की सलामी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया। परेड मे अच्छा प्रदर्शन करने व अच्छी वेशभूषा धारण करने बाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा उचित पुरस्कार दिया गया है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया। पुलिस वाहनों मे छोटे बड़े कुल 28 वाहनों को लगाया गया था जिनके अच्छे रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। परेड के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्यायों को सुना एवं उनके सीघ्र निकाल के लिये संबंधितों को आदेशित किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एसडीओपी पोहरी सुजीत भदोरिया, एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव, डीएसपी अजाक. अवनीत शर्मा, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल एवं थाना प्रभारी यातायात, सूबेदार लाइन, थानों का पुलिस बल एवं पुलिस लाइन का पुलिस बल उपस्थित रहा ।