कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर कार पलटी, एसआई के बेटे सहित दो की मौत, तीन घायल

MP DARPAN
0

शिवपुरी।
देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर नीमडांडा गांव के पास सोमवार सुबह कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार झांसी में पदस्थ एसआई के बेटे सहित एक अन्य की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक झांसी में एसआई पद पर पदस्थ बृजभान सेंगर का बेटा अरविंद सेंगर (22) अपने बुआ-फूफा के साथ घूमने के लिए गया था। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे जब उनकी कार नीमदांड़ा गांव के पास पहुंची, तभी घना कोहरा और कम विजिबिलिटी के कारण कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना के बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इस हादसे में अरविंद सेंगर और कार चालक केशव मिश्रा (25) निवासी हरदोई (उ.प्र.) की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें अनीता और अर्पिता नाम की महिलाएं शामिल हैं। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। हादसे के बाद घायल अर्पिता ने पुलिस को बताया कि वह भी कार चलाना जानती है। हादसे के दौरान उसने स्टीयरिंग संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन कोहरे और कार की तेज रफ्तार के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई। अरविंद सेंगर के एसआई पिता बृजभान सेंगर हादसे की सूचना पर शिवपुरी पहुंचे थे। उन्होंने अपने बेटे का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें कानून का हवाला देकर समझाया कि पोस्टमॉर्टम जरूरी है। काफी समझाने के बाद वह इसके लिए राजी हुए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे मृतक केशव मिश्रा का पोस्टमॉर्टम उनके परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top