कलेक्टर की सख्त चेतावनी: आंगनवाड़ी नियुक्ति के नाम पर न दें एक भी रूपया, भर्ती प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर चयन पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया से होगा, इसमें कोई व्यक्ति, संस्था या दलाल हस्तक्षेप नहीं कर सकता। उक्त बात कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कही। उन्होंने अभ्यर्थियों और आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि नियुक्ति के नाम पर पैसे मांगता है या प्रलोभन देता है, तो तुरंत इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दें।

भर्ती प्रक्रिया एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिसमें आवेदकों द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों की अंतरिम सूची एवं दस्तावेज परियोजना अधिकारियों के लॉगिन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं। इन दस्तावेजों का सत्यापन कार्य अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय समिति द्वारा किया जा रहा है। सत्यापन पूर्ण होने के पश्चात अनंतिम चयन सूची एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी, जिसे संबंधित विकासखंड कार्यालय और ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय कार्यालयों में चस्पा किया जाएगा।

ऑनलाइन आपत्तियों का मिलेगा अवसर

चयन सूची जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करने का भी अवसर मिलेगा, जिससे पारदर्शिता और जनविश्वास बना रहे। कलेक्टर श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी अभ्यर्थी को अनावश्यक रूप से नियुक्ति के लिए कार्यालय न बुलाया जाए और हर स्तर पर प्रक्रिया नियमबद्ध एवं निष्पक्ष हो। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल, पारदर्शी और जांच पड़ताल से जुड़ी है। किसी भी प्रकार की लेन-देन या प्रभाव का प्रयास न केवल अवैध है बल्कि कड़ी कार्रवाई योग्य अपराध भी है। अंत में उन्होंने ग्रामीणजनों और आवेदिकाओं से आग्रह किया कि वे भ्रमित न हों, और यदि कोई व्यक्ति धोखाधड़ी का प्रयास करे तो तुरंत जिला प्रशासन या महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचित करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top