अंगदान किसी को जीवन देने का सबसे बड़ा उपहार : डॉ. सौरभ चौहान

MP DARPAN
0

राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


शिवपुरी।
राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डीन डॉ. डी. परमहंस के मार्गदर्शन एवं ऑर्गन डोनेशन कोऑर्डिनेटर डॉ. सौरभ चौहान के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एमबीबीएस विद्यार्थियों द्वारा क्विज व पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता से हुई, जिसमें अंगदान के महत्व और उससे जुड़ी भ्रांतियों को तोड़ते हुए प्रभावशाली तरीके से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। कार्यक्रम में एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया, अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत राखोंडे, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित कॉलेज के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ चिकित्सकगण, नर्सिंग ऑफिसर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं बड़ी संख्या में एमबीबीएस छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डीन डॉ. डी. परमहंस ने अपने संबोधन में अंगदान से जुड़ी कानूनी प्रक्रियाओं, एनओटीटीओ जैसे संगठनों की भूमिका और भारत में अंगदान की स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अंगदान न केवल एक जीवन बचाने वाला कार्य है, बल्कि यह मानवीय करुणा की पराकाष्ठा है। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल द्वारा अपने अंगदान की घोषणा की गई, जिसे उपस्थितजनों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ सराहा। डीन ने उनके इस निर्णय को समाज के लिए प्रेरणादायक मिसाल बताया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सौरभ चौहान ने अंगदान की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए कहा कि अंगदान का अर्थ है अपने शरीर के किसी अंग या उसके भाग को उस व्यक्ति को देना, जिसे उसके बिना जीवन जीना असंभव हो। यह एक ऐसा उपहार है, जो किसी को नई जिंदगी देता है। उन्होंने आगे बताया कि अंगदान मृत्यु के बाद भी संभव है, यदि व्यक्ति ने जीवित रहते हुए सहमति दी हो। कुछ विशेष परिस्थितियों में व्यक्ति जीवित रहते हुए भी अंगदाता बन सकता है। अंत में सभी छात्रों एवं स्टाफ को अंगदान की शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने जरूरतमंदों के लिए अपने अंग दान करने का संकल्प लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top