शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 12,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में अंजाम दिया जा रहा है।
आज करैरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पुराने अस्पताल के पीछे नीले रंग की केनों में शराब रखे खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम छोटू केवट पिता रामकिशन केवट उम्र 22 वर्ष निवासी हरदोल मंदिर के पास, करैरा बताया। आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की प्लास्टिक के ड्रम बरामद किए गए, जिनमें प्रत्येक में 30 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब थी। कुल 60 लीटर शराब जप्त की गई जिसकी बाज़ार कीमत करीब 12,000 रूपए है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 582/25 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, आरक्षक हरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक 895 राधेश्याम एवं आरक्षक 965 सुरेन्द्र रावत की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।