गुना पुलिस की बड़ी सफलता: जेपी यूनिवर्सिटी कैंपस चोरी कांड का सनसनीखेज खुलासा, 11 लाख के जेवरात बरामद

MP DARPAN
0

डकैती की योजना बनाते पकड़े गए आरोपियों से हुआ खुलासा, 102 ग्राम सोना और 825 ग्राम चांदी जब्त
फरार दो आरोपियों की तलाश जारी, एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में कार्रवाई



गुना।
जिले में लगातार हो रही चोरी व डकैती की वारदातों पर लगाम कसते हुए राघौगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जे.पी. यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई बहुचर्चित चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 11 लाख से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के नेतृत्व में की गई। एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन की टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार 24 जून 2025 को जे.पी. यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी मनबहादुर सिंह ने राघौगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कैंपस स्थित पांच फ्लैटों के ताले तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। ये फ्लैट्स डॉ. बलीराम गुप्ता, डॉ. अमित राठी, सुभाष दास, गुगादास और शेखर सिंह के थे, जो घटना के वक्त अपने परिवार सहित बाहर गए हुए थे। पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 215/25 दर्ज कर जांच शुरू की।

डकैती की साजिश रचते हुए 6 बदमाश गिरफ्तार

1-2 अगस्त की रात को राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदपुर मोईया के जंगल में छापा मारकर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनमें जय सिंह कंजर, राजू कंजर, राकेश कंजर, देशराज कंजर, भूरा कंजर (राजस्थान निवासी) एवं मुकेश बाल्मिक शामिल हैं। आरोपियों के पास से हथियार, देसी कट्टा और जिंदा राउंड भी बरामद किए गए। इन पर धारा 310(4), 310(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में कबूली यूनिवर्सिटी चोरी

गिरफ्तार आरोपियों जय सिंह, राकेश, देशराज और मुकेश ने पूछताछ में जेपी यूनिवर्सिटी की चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने साथी रमन कंजर और उसके भाई रतन कंजर के साथ मिलकर 23-24 जून की रात चोरी को अंजाम दिया था। चोरी के माल में से कुछ उन्होंने आपस में बांट लिया और बाकी रमन व रतन को बेचने के लिए दे दिया।

बरामद किए चोरी के जेवरात

आरोपी जय सिंह से 3,95,740 रुपए मूल्य के जेवर, देशराज से 2,42,575 रुपए, राकेश से 2,61,600 रुपए, मुकेश से 2,10,445 रुपए मूल्य का चोरी गया माल बरामद हुआ। माल में सोना 102.21 ग्राम, चांदी 825.43 ग्राम कुल मूल्य 11,10,360 रुपए हैं। वहीं फरार आरोपी रमन कंजर और रतन कंजर के पास शेष माल होना बताया गया है, जिनकी तलाश जारी है।

इस टीम ने किया सराहनीय कार्य

इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमती दीपा डोडवे के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान, धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, जंजाली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, सउनि सीताराम ध्रुवे, सउनि दशरथ मडावी, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र शर्मा, आरक्षक बलभद्र सिंह चौहान, आरक्षक देवेंद्र सिंह नरूका, आरक्षक अजय सिंह सिकरवार, आरक्षक धर्मेंद्र रावत, आरक्षक अमित जाट, आरक्षक मनोज सिकरवार, आरक्षक हरवीर जादौन, आरक्षक जितेंद्र मीना, आरक्षक रघुकुल तिलक मिश्रा थाना धरनावदा, आरक्षक कुलदीप भदौरिया थाना जामनेर, आरक्षक राकेश गुर्जर पुलिस लाइन एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव व आरक्षक भूपेंद्र खटीक की विशेष भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top