महिला प्रशिक्षार्थियों की भूमिका सराही
शिवपुरी। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, शिवपुरी में 3 से 5 अगस्त तक बल के सर्वोत्तम प्रशिक्षण केंद्र के चयन हेतु निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भा.ति.सी.पु. अकादमी के उप महानिरीक्षक निशिथ चंद्र ने संस्थान का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रशिक्षण में अर्जित कौशल का प्रदर्शन इनडोर एवं आउटडोर गतिविधियों के माध्यम से किया गया। साथ ही, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें महिला प्रशिक्षार्थियों की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही। डीआईजी श्री चंद्र ने महिलाओं की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हालांकि बल में महिलाओं की संख्या अभी 3-4 प्रतिशत है, फिर भी उनकी सक्रिय भागीदारी हर स्तर पर 30-40 प्रतिशत तक है। उन्होंने बल में महिलाओं की भूमिका को और सशक्त करने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण के दौरान तनाव कम करने पर बल दिया। निरीक्षण उपरांत निशिथ चंद्र द्वारा परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण-संवेदनशीलता का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के द्वितीय कमान अधिकारी भरत बालकृष्ण वेरुलकर, उप सेनानी के. सोलई राज, जितेन्द्र कुमार प्रजापति, जगदीश सी.पी., सहायक सेनानी अनिल कुमार भावे सहित संस्थान के सभी प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। अंत में श्री चंद्र ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए प्रशिक्षणार्थियों एवं आयोजकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिए।