13 अगस्त को होगा श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 13 अगस्त, बुधवार को शाम 6:30 बजे कम्युनिटी हॉल, गल्ला मंडी के पास आयोजित किया जाएगा।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण में डांस प्रतियोगिता (एकल, ग्रुप, जूनियर, सीनियर), सर्वश्रेष्ठ मूर्ति, ढोल-ताशे, चल झांकी, अचल झांकी, मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप के कलाकारों सहित जलपान स्टॉल संचालकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। समिति ने सभी विजेताओं से निर्धारित समय पर पहुंचकर पुरस्कार ग्रहण करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top