शिवपुरी। थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला से सोने का मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी बंटी रावत को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र और 27 सोने के गुरिया, कुल कीमत लगभग ₹70,000, बरामद किए गए हैं।
कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के अनुसार, 30 जुलाई 2025 को फरियादिया श्रीमती पुष्पा त्यागी निवासी वन बिहार कॉलोनी, थाना फिजिकल, शिवपुरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह टेकरी सुनार गली में खरीददारी कर रही थीं, तभी एक अज्ञात युवक ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र और 27 सोने के मोती बलपूर्वक लूट लिए और मौके से फरार हो गया। शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 508/25 अंतर्गत धारा 309(4) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच कर संदिग्ध की पहचान की गई। 31 जुलाई को फरियादिया द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक कस्टम गेट पर खड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बंटी रावत पिता रामस्वरूप रावत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर थाना सिरसौद बताया। कड़ाई से पूछताछ में उसने लूट की वारदात को स्वीकार कर लिया, और उसके कब्जे से पूरा लूटा गया मशरूका बरामद कर लिया गया। उक्त कार्रवाई में टीआई कृपाल सिंह राठौड़, उनि. सुमित शर्मा, मुरारी यादव, प्रधान आरक्षक संतोष वैश्य, अवतार सिंह, महेश भास्कर, योगेश राठौड़, आरक्षक राहुल कुमार, महेन्द्र तोमर, अजय यादव, बृजेश जादौन, अनित बुनकर, जितेन्द्र रावत, सुनील जाट, उपेन्द्र रावत की अहम भूमिका रही।