शिवपुरी। जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश से प्रभावित 21 ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 9 चिकित्सकीय दलों ने मिलकर 607 रोगियों का उपचार किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने जानकारी दी कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर यह पहल जिले के सात विकासखंडों में की गई। दलों को जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों और दवाओं से सुसज्जित कर प्रभावित ग्रामों में भेजा गया।
विभिन्न विकासखंडों में शिविरों की स्थिति
बदरवास- ग्राम टपरियन व गीतखेड़ा में 59 रोगियों का उपचार (सर्दी, जुकाम, बुखार प्रमुख), करैरा- ग्राम नारई व सिरसौद में 45 रोगी उपचारित, कोलारस-पचावली व अनंतपुर में 150 ग्रामीणों का उपचार, नरवर- शेरगढ़, सगोली, सूड़ा, काशीपुर, जैतपुर में 178 रोगी, पिछोर- ग्राम केनवाया व कुलीछा में 13 रोगी, पोहरी- हरई व मचाटपरा में 90 रोगियों को उपचार एवं सतनवाड़ा- इमलिया, गंजीपुरा, पाडरखेड़ा, एरावन, पचपेडिया, पवा, कल्याणपुर में 72 रोगियों की जांच व दवा वितरण किया गया।
हर घर बांटी क्लोरीन की दवा
स्वास्थ्य विभाग ने जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सभी प्रभावित गांवों में क्लोरीन की गोलियां वितरित कीं। ग्रामीणों को सलाह दी गई कि पानी उबालकर पीएं, शौच के बाद हाथ साबुन से धोएं, आसपास सफाई रखें, कीटनाशक या मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करें।
आज इन ग्रामों में लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
2 अगस्त को बदरवास विकासखंड के सजाई, रेंजाघाट, दौलतपुर, करैरा के रामपुरा, दांगीपुरा, खनियाधाना के भरसूला, दिलावनी, कोलारस के भड़ौता, लिलवारा, नरवर के पनघटा, दमदौली, पिछोर के केनवाया, कुलीछा, पोहरी के सिलपरी, मडख़ेड़ा, सतनवाड़ा के बरखेड़ी, एरावन, पचपेडिया, पवा, कल्याणपुर, झोंपड़ी में स्वास्थ्य शिविर लगेंगे।