चैंकिग के दौरान टवेरा कार से अवैध शराब एवं हथियार के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
सुभाषपुरा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक टवेरा कार से अवैध शराब, एक 315 बोर के कट्टा एवं 3 जिंदा राउंड के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे ने बताया कि 29- 30 दिसंबर की रात्रि में एबी रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक टवेरा गाड़ी में ग्वालियर तरफ से कुछ बदमाश गाड़ी में शराब भरे हुये एवं हथियार लेकर किसी घटना को करने के लिये शिवपुरी तरफ आ रहे है जिस पर थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा थाना के बल के साथ सघन वाहन चैकिंग की गई। चैंकिग के दौरान रात्रि करीब ढाई, तीन बजे एक टवेरा गाडी ग्वालियर तरफ से आती दिखी जो पुलिस को देखकर कार ड्रायवर कार को बैंक कर वापस जाने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकडा गया एवं कार क तलाशी ली गई तो कार में चार व्यक्ति बैठे थे एवं तलाशी पर कार में प्लास्टिक के कड़ों में देशी शराब के सात कार्टून जिसमे 350 क्वाटर शराब के एवं एक 315 बोर का कट्टा व तीन राउन्ड मिले जिन्हे व कार को कुल कीमती आठ लाख बत्तीस हजार रुपये की शराब व कार जप्त कर गाड़ी में बैठे आरोपी बनारस पारदी, बबन उर्फ बबलू पारदी, रघुराज चौहान, सलीम खांन को गिरफ्तार किया गया एवं अपराध कायम कर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश करने पर उन्हें जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीब दुबे, प्रआर.99 महेश दत्त शर्मा, प्रआर. 197 अभय सिंह प्रआर. 96 अतिबल सिंह आर.301 बिमल बौहरे, आर.1081 अरुण राठौर, आर. 419 देवेन्द्र धाकड, आर. 125 रामचित्र गुर्जर, आरक्षक 968 दामोदर भार्गव, आरक्षक 633 रवि कुमार, आरक्षक चालक 27 सोनू गुर्जर की विशेष भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top