रेस्क्यू ऑपरेशन चला पूरी रात
शिवपुरी। जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। भरका झरने से लौटते समय तेज बहाव में उसकी बाइक सहित पुलिया से बह जाने के बाद, सोमवार सुबह उसका शव बरामद किया गया।
मृतक की पहचान फरदीन खान निवासी कमलागंज, घोसीपुरा, शिवपुरी के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर लौट रहा था। जब वे डोंगर गांव के पास स्थित पुलिया पर पहुंचे, तो वहां पानी का बहाव बहुत तेज था। खतरनाक स्थिति के बावजूद फरदीन ने बाइक को पुलिया पर उतारने की कोशिश की। लेकिन पानी की रफ्तार और गहराई का सही अंदाज़ा न लग पाने के कारण वह संतुलन खो बैठा और बाइक सहित बह गया। यह दृश्य देख उसके दोस्त हक्के-बक्के रह गए और तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सतनबाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। रात 10 बजे तक एसडीईआरएफ की टीम ने खोजबीन की, लेकिन अंधेरे और तेज बहाव के चलते कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह करीब 6 बजे एसडीईआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम को युवक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर पानी में मिला। टीम ने शव को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।