पचावली गांव का दौरा कर जानेंगे बाढ़ पीड़ितों का हालचाल
शिवपुरी। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित ग्राम पचावली का दौरा करेंगे। प्राकृतिक आपदा से त्रस्त ग्रामीणों का हाल जानने और राहत कार्यों की जमीनी हकीकत देखने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं मैदान में उतर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 2 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। 2:40 बजे गुना पहुँचकर एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसके बाद 3:35 बजे शिवपुरी ज़िले के लिए रवाना होंगे। 4 बजे वे ग्राम पडोरा के हेलिपैड पर उतरेंगे, जहाँ से सड़क मार्ग से होते हुए 4:25 बजे ग्राम पचावली पहुँचेंगे। यहां वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे, ग्रामीणों से संवाद करेंगे और प्रशासन को राहत व पुनर्वास के संबंध में आवश्यक निर्देश देंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 5:40 बजे पचावली से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। जनता को भरोसा है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से राहत कार्यों को रफ्तार मिलेगी और पचावली समेत अन्य प्रभावित गांवों को जल्द राहत मिलेगी बाढ़ से प्रभावित परिवारों की पीड़ा जानने व राहत कार्यों की समीक्षा के पश्चात मुख्यमंत्री ग्राम पडोरा में प्रेस वार्ता करेंगे।