मुरम का अवैध उत्खनन करते 4 डंपर एवं एक पोकलैंड मशीन जब्त

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार आज प्रशासन एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम जामखो में मुरम का अवैध उत्खनन कर रहे 4 डम्पर एवं एक पोकलेण्ड मशीन जब्त की है। जब्त की गई डम्पर एवं पोकलैंड मशीन को सिरसौद थाने में रखवाया गया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रकरण खनिज विभाग द्वारा बनाकर कलेक्टर को प्रस्तुत किया जावेगा।

एसडीएम शिवपुरी उमेश चन्द्र कौरव ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा, तहसीलदार शिवपुरी सिद्धार्थ भूषण शर्मा, नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय, खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास एवं पटवारीगण तहसील शिवपुरी, पुलिसबल की टीम ग्राम जामखो स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 1992/1/2 रकवा 2.40 हेक्टेयर मौके पर पहुंची। जहां उक्त शासकीय नम्बर के लगभग 2.23 हेक्टेयर पर अवैध रूप से मुरम उत्खनन करते हुए 4 डम्पर एमपी 07 एचबी 5029, एमपी 07 एचबी 4413, एमपी 07 एचबी 5112, एमपी 07 एचबी 4417, एक 210 पोकलेण्ड मशील मॉडल नम्बर ई*200 सुपर मशीन सीरियल नंबर एस 200 53952 उत्खनन कर परिवहन करते हुए पाए गए। मौके पर मौजूद डम्पर चालकों द्वारा बताया गया कि यह उत्खनन तोमर बिल्डर कम्पनी मालिक प्रताप सिंह तोमर द्वारा करवाया जा रहा है तथा अवैध उत्खनित मुरम को सिंहनिवास से भौराना रोड पर रोड के शोल्डर पर डाला जा रहा है। मौके पर 04 हिस्सों पर क्रमश: 150*80*4 (गहराई) वर्गमीटर, 80*75*4 वर्गमीटर, 25*80*2 वर्गमीटर, 90*70*6 वर्गमीटर मुरम का अवैध उत्खनन होना पाया गया। उपरोक्त 4 डम्पर एवं एक पोकलैंड मशीन मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए पायी गई। उक्त वाहनों का जब्ती कर थाना सिरसौद भिजवाया गया। एवं वाहन चालकों के कथन लिये गये तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण खनिज विभाग द्वारा बनाकर कलेक्टर को प्रस्तुत किया जावेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top