वन विभाग कोलारस ने विद्यार्थियों को कराई जंगल की सैर, पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीवन के महत्व को समझाया

MP DARPAN
0

मैं भी बाघ और 'हम हैं बदलाव थीम पर प्रशिक्षण-सह-जागरूकता शिविर आयोजित  


शिवपुरी।
मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा मैं भी बाघ एवं 'हम हैं बदलाव थीम के साथ चलाए जा रहे अनुभूति कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को वन परिक्षेत्र कोलारस क्षेत्रान्तर्गत शासकीय हायर सेकेण्डरी सेसई सड़क एवं उत्कृष्ट विद्यालय कोलारस के विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम माधव नेशनल पार्क में आयोजित किया गया। जहां छात्र-छात्राओं को जंगल की सैर कराई गई एवं उन्हें वन्य जीवों, पशु पक्षियों व प्रकृति की विविधताओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं छात्रों ने भी प्रकृति के साथ समय बिताया और जंगल का भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवन के महत्व को समझाना और उनके भीतर प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम में उप वनमंडल अधिकारी करैरा एमके सिंह एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी कोलारस सुश्री मंजू उइके, वन स्टाफ एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नेचुरल हैकिंग करवाई गई जिसमें पक्षी दर्शन के साथ-साथ पेड़-पौधों की जानकारी इनके उपयोग एवं विभिन्न वन्यजीवों के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों के सांभर, नीलगाय, चीतल, चिंकारा, मगरमच्छ आदि को देखा। ट्रैकिंग के दौरान तेंदुआ एवं भालू के पगमार्ग देखकर बच्चे उत्साहित हुए। प्रशिक्षण सहजागरुक में विद्यार्थियों को बन वन्यजीव एवं पर्यावरण के महत्व, उनके संरक्षण एवं संवद्र्धन हेतु जागरूकता उत्पन्न कर प्रो प्लानेर पीपल एवं मिशन लाइफ के अनुरूप संवहनीय जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया एवं वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों कराई गई। उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। कार्यक्रम के अंत में पुरुस्कार वितरण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top