वन विभाग पोहरी ने अनुभूति कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को कराई नेचुरल ट्रैकिंग

MP DARPAN
0

रेंजर श्रुति राठौड़ ने विद्यार्थियों को दी वन्य प्राणियों के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की जानकारी 


शिवपुरी।
वन विभाग पोहरी द्वारा अपनी प्रकृति और पर्यावरण सहेजने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छर्च के छात्र-छात्राओं को अनूभूति कार्यक्रम के तहत वन परिक्षेत्र में नेचुरल ट्रैकिंग कराई गई। नेचुरल ट्रैकिंग यानि प्रकृति में पैदल यात्रा करना, यह एक रोमांचक अनुभव है, जिसमें आप प्रकृति के साथ जुड़ते हैं और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।

नेचुरल ट्रैकिंग के बाद अनुभूति सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पोहरी वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रुति राठौड़ ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न वृक्षों, जंगली जानवर, पक्षियों, पारिस्थितिकी तंत्र, खाद्य श्रृंखला, वन विभाग का पदानुक्रम आदि के विषय में जानकारी दी गई और कहा कि आप सभी बच्चे देश का भविष्य हैं जो आगे चलकर इस अनुभूति कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर पर्यावरण संरक्षण का अहम कार्य करें। उन्होंने सभी स्कूली बच्चों को अपने जन्मदिवस पर एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करने के लिए प्रेरित किया। रेंजर श्रुति राठौड़ ने कहा कि बच्चों को मिशन लाइफ अंतर्गत अनुभूति की थीम हम भी बदलाव को आत्मसार कर अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाकर प्रो प्लैनेट पीपल बनने के लिए प्रेरित किया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान बच्चों ने कई सवाल किए और अधिकारियों ने भी बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में बच्चों के नाश्ते एवं खाने पीने की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही विभिन्न एक्टिविटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के साथ-साथ प्राचार्य अजय शंकर त्रिपाठी, वन परिक्षेत्र अधिकारी पोहरी श्रुति राठौड़, परिक्षेत्र सहायक छर्च भैंसराव, ग्राम वन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top