स्मैक के खिलाफ लगातार कारवाइयां करने पर देहात टीआई रत्नेश सिंह यादव सम्मानित

MP DARPAN
0


शिवपुरी। पोलो ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव को लगातार स्मैक कारोबारियों पर कार्रवाई करने पर ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्मानित किया गया। जहां पुलिस और प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। टीआई श्री यादव ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार कारवाइयां करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नशा मुक्त अभियान चलाने और समाज में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है। टीआई ने अपनी टीम और क्षेत्र की जनता का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके कार्यों में सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top