खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास की टीम की कार्रवाई, 3 ओवरलोड हाइवा ट्रक पकड़े

MP DARPAN
0

प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड अधिरोपित 




शिवपुरी।
खनिज विभाग की टीम ने रात्रि में झांसी से रेत एवं एम-सेण्ड खनिज को ओवरलोड भरकर ला रहे 3 हाइवा ट्रकों को जब्त किया। इन वाहनों के पास रॉयल्टी तो पाई गई, परंतु खनिज ओवरलोड भरा हुआ था। उक्त वाहनों को सुरवाया थाने में रखवाकर  प्रकरण बनाकर अर्थदण्ड लगाया गया है।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार एवं खनिज अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव के आदेशानुसार खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा अपने दल के साथ कार्रवाई करते हुए झांसी से रेत एवं एम-सेण्ड खनिज का परिवहन करते हुए एवं ओवरलोड खनिज का परिवहन करते हुए 3 हाइवा ट्रक जब्त किए गए हैं। जिनके नंबर यूपी 93 डीटी 0480, आरजे 33 जीए 6361 एवं एक अन्य जिसका नंबर नहीं मिल सका। खनिज से भरे वाहनों को थाना सुरवाया की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त वाहन चालकों के पास से रॉयल्टी होना पाया गया, परतु वाहनों में क्षमता से अधिक खनिज परिवहन करने के फलस्वरुप जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज किए जाकर अर्थदण्ड की राशि अधिरोधित किए जाने हेतु कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किए जा रहे है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top