बच्चों का बेहतर भविष्य निर्माण हो मुख्य उद्देश्य: विधायक महेन्द्र यादव

MP DARPAN
0

नवाचार से बढ़ेगा बच्चों का मनोबल : नप उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव
प्रतिभा सम्मान समारोह में 70 छात्रों का हुआ सम्मान


शिवपुरी।
जनपद शिक्षा केंद्र बदरवास एवं समस्त प्राइवेट स्कूल के तत्वाधान में बदरवास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महेंद्र सिंह यादव, विशेष अतिथि के रूप में समर सिंह राठौड़ जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी शिवपुरी दफेदार सिंह सिकरवार एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव उपस्थित रहे।

एक सोच एक विजऩ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में शा/अशा.विद्यालयों के 70 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने कक्षा 5 और 8 में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया। विधायक कोलारस ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चे देश का भविष्य होते हैं. बच्चों का बेहतर भविष्य ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा इस तरह के नवाचार से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए और अधिक प्रयास करेंगे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्राइवेट स्कूल के समस्त विद्यालय द्वारा अंगद सिंह तोमर बीआरसी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए को सम्मानित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top