शिक्षा विभाग की टीम द्वारा पोहरी के डांग दरवाजा तालाब पर श्रमदान किया गया। इसका उद्देश्य है कि हमें जल स्रोतों के महत्व को जीवन में स्वीकार करते हुए आगे बढऩा है क्योंकि जल है तो कल है यह अवधारणा तभी परिलक्षित होती है, जब हम सभी एक साथ जल स्त्रोतों की साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार करते रहें। इसी क्रम में विकासखंड पोहरी में मुरली मनोहर मंदिर के पास स्थित डांग दरवाजा तालाब पर डीसीपी दफेदार सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में एपीसी अतरसिंह राजोरिया, एई सतीश निगम, प्रभारी संकुल प्राचार्य भरत सिंह धाकड़, सीएससी बलबीर सिंह धाकड़ और पोहरी के शिक्षकों द्वारा श्रमदान किया गया।
पोहरी के डांग दरवाजा तालाब पर शिक्षकों ने किया श्रमदान
5:54 pm
0
अन्य ऐप में शेयर करें


