एक लोडिंग वाहन एवं एक स्कॉर्पियो कार जब्त
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में करैरा थाना पुलिस ने आज अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार तस्कारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 17 लाख 83 हजार रूपए की 110 पेटी बीयर एवं देशी शराब के साथ एक लोडिंग वाहन एवं एक स्कॉर्पियो कार को जब्त किया है।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 वाहन एक लोडिंग छोटा हाथी और एक सफेद स्कॉर्पियो अवैध शराब लेकर करैरा की ओर आ रहे हैं। जिस पर टीआई ने शीतला माता मंदिर नहर की पुलिया पर चेकिंग प्वाइंट लगाया। जहां लोडिंग वाहन छोटा हाथी क्रमांक एमपी 33 जेडई 0837 को चैक किया गया तो उसमें बोल्ड कंपनी की 55 पेटी बीयर, ब्लैक फोर्ड कंपनी की 30 पेटी बीयर एवं 7 पेटी देशी शराब बरामद हुई। लोडिंग के वाहन चालक सोनू प्रजापति और क्लीनर पुष्पेंन्द्र लोधी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। वहीं स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 09 एनके 0111 से18 पेटी देशी शराब बरामद की गई। स्कॉर्पियो के चालक प्राण सिंह यादव और फूल सिंह लोधी के पास भी वैध लाइसेंस नहीं था। चारों आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही करैरा और अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस नीरज यादव से पूछताछ की तैयारी कर रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरी0 विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, आर. हरेन्द्र सिंह, राधेश्याम जादौन, मत्स्येन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्र रावत, दीपेन्द्र गुर्जर, मनोज कतरौलिया की मुख्य भूमिका रही है।